हर हालत में 2024 से पहले जल जीवन मिशन योजना पूर्ण होकर शुद्ध पानी गांव गांव घर घर पहुँच जाए-सांसद

धनावल, देवघाट नारीबारी और कोहड़ार पेयजल योजना पुनःनिर्माण हो-डॉ रीता बहुगुणा जोशी
हर हालत में 2024 से पहले जल जीवन मिशन योजना पूर्ण होकर शुद्ध पानी गांव गांव घर घर पहुँच जाए-सांसद प्रयागराज
प्रयागराज 2 जून 2022। सांसद मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जमुनापार में पेयजल संकट और समाधान के लिए प्रयागराज सांसद डॉ रीता जोशी ने सर्किट हाउस में जल निगम के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।कड़ी चेतावनी के साथ पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा योगी सरकार हर घर को नल व जल देने का संकल्प लिया है जिसे ईमानदारी के साथ 2024 से पहले पूर्ण करके पेयजल सुचारू बनाएं।
          सांसद प्रयागराज धनावल,देवघाट नारीबारी और कोहड़ार पेयजल योजना की वर्तमान स्थिति से रूबरू हुई।डॉ रीता जोशी ने कहा पेयजल संकट से उबरने के लिए मास्टर प्लान बनाकर गांव गांव पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।एकल पेयजल योजना और जल जीवन मिशन योजना को जोड़कर हर घर नल व जल पहुँचाने के लिए जल निगम की टीम लग जाए।शंकरगढ़ रमसगरा में ठीहा न बनने और मोटर न लगने और समय पर नारीबारी से शंकरगढ़ तक पाइप लाइन न बिछ पाने पर नाराजगी व्यक्त किया और फटकार लगाई। यमुनापार के किसी भी गांव में शुद्ध पानी संकट न हो जहां भी पानी का संकट है वहाँ टैंकर भेजकर गांव वासियों को पानी उपलब्ध कराएं।हर हालत में 2024 से पहले जल जीवन मिशन योजना पूर्ण होकर शुद्ध पानी पहुँच जाए।इसके लिए युद्ध स्तर पर ईमानदारी के साथ जल निगम के अधिकारी व इंजीनियर लग जाएं। नीबी,बसहरा उपरहार गांव से दूसरे गांव पानी सप्लाई होने और नीबी और बसहरा में पेयजल संकट बनने रहने पर बारा विधायक  वाचस्पति ने कहा यह योजना सही नहीं है नीबी बसहरा में पानी सप्लाई करने की योजना बनाकर आच्छादित करें।ग्राम गोइसरा में पानी लीकेज और पाइप लाइन की गुणवत्ता की जांच कराए,चिल्ला, तातारगंज, जसरा,बेलामुंडी,पांडर,छिड़िया, जारी में भी पानी सप्लाई पर ध्यान दे।जनता को सरकार की योजनाएं सहजता से उपलब्ध हो।
          अधिशाषी अभियंता कुलदीप प्रजापति ने बताया कि विकास खण्ड शंकरगढ़ और जसरा में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत योजना स्वीकृति शासन से मिल गयी है टेंडर प्रक्रिया में है एक माह में काम शुरू हो जाएगा 2024 से पहले हर गांव में पाइप बिछ कर हर घर में नल और जल पहुँचाने के साथ शुद्ध पानी मिलने लगेगा।कौंधियारा, करछना, मेजा, मांडा और कोरांव में भी जल जीवन मिशन योजना और एकल पेयजल समूह योजनाओं से जोड़कर पानी पहुँचाने का काम प्रगति पर है। धनावल, देवघाट नारीबारी और कोहड़ार पेयजल योजना को पुनः निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है जो जल्द ही स्वीकृति मिलने की पूरी उम्मीद है।
         इस मौके पर पूर्व विधायक कलेक्टर पाण्डेय, अशोक सिंह,डॉ भगवत पाण्डेय, दिनेश तिवारी,राजेश त्रिपाठी,फूल चंद पटेल,संत प्रसाद पाण्डेय,सैय्यद मो0 शाबाश,ऋषिकेश कुमार,श्याम कुमार, संदीप मौर्या, अजित मौर्या, लोकेश कुमार,राकेश यादव,महेंद्र प्रताप, निरंजन वर्मा, इमरान अहमद आदि जलनिगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment