प्रयागराज । ज्ञान गुण सागर वाहिनी’ ने हनुमान जी की उपासना एवं सत्संग के लिए बड़ा संकल्प लेते हुए हर माह तहसील स्तरीय ज्ञान गुण सागर प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है।
वाहिनी के अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव ने बताया कि वाहिनी प्रयागराज की आठ तहसीलों से प्रारम्भ करते इस प्रतियोगिता को उत्तर प्रदेश के हर तहसील में लेकर जायेगी। हर माह एक तहसील के 40 गांवों के 20 विद्यालयों की टीम प्रतिभागिता करेगी।
वाहिनी हर वर्ष 500 गांवों के युवाओं एवं 250 विद्यालयों से आने वाले बच्चों में हनुमान जी के प्रति जागरूकता, उत्सुकता एवं सत्संग का प्रचार-प्रसार करेगी।
वाहिनी ने प्रयागराज में इस वर्ष 51 हनुमान चालीसा एकादश पाठ करने का संकल्प लिया है, जिसमें अभी तक 11 कार्यक्रम हो चुके हैं।
कुश श्रीवास्तव ने कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषणा पत्र में उल्लिखित बजरंग दल के विषय की कठोर निंदा एवं भर्त्सना करते हुए कहा कि हनुमान जी के उपासकों के लिए ऐसी दुर्भावना रखना अत्यंत निंदनीय है।
बजरंग बली में वह शक्तियां है जो हर व्यक्ति के जीवन में शक्ति, समृद्धि, ज्ञान, गुण, संयम का संचार करती हैं।