प्रयागराज। बार एसोसिएशन राजस्व परिषद 2023 चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हर्ष नारायण शर्मा के समर्थन में अधिवक्ताओं की संगोष्ठी बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता व अध्यक्ष पद प्रत्याशी हर्ष नारायण शर्मा के आवास पर हुई जिसमें आए हुए अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए संगोष्ठी का मकसद अधिवक्ताओं के हक और उनके सम्मान की रक्षा करना था जिसमें इसलिए 30 सालों से अधिक समय से यह जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष नारायण शर्मा निभा रहे हैं जबकि 10 सालों से पूर्ण निर्विरोध इस पद पर आसीन रहते हुए अधिवक्ताओं हक की लड़ाई लड़ी है अपने संबोधन में वरिष्ठ अधिवक्ता हंस नारायण शर्मा ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में बार एसोसिएशन राजस्व परिषद का चेम्बर बनाना मेरा लक्ष्य है और कुछ हद तक हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर चुके हैं इसलिए सभी अधिवक्ताओं से उन्होंने अपील किया कि अपना समर्थन वा आशीष प्रदान करें इस अवसर पर सुधांशु पांडे संतोष तिवारी नवीन पांडे पंकज श्रीवास्तव मोहन धारिया गिरीश तिवारी गिरीश सोनकर अंजू श्रीवास्तव मनु शर्मा वाहन अधिवक्ताओं ने अपनी सहभागिता निभाई और वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष नारायण शर्मा को जिताने का संकल्प भी लिया
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...