हर्ष और उल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,शहीदों को किया गया याद

सीबीसी की दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी  जन जागरूकता कार्यक्रम  का समापन

•  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

वाराणसी,16अगस्त,2024
सूचना एवं प्रसारण  मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, (सीबीसी ) की ओर से  आर्य महिला इंटर कालेज  चेतगंज परिसर में  विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, स्वतंत्रता दिवस और हर -घर तिंरगा पर आयोजित दो दिन का समेकित जनसंपर्क  कार्यक्रम  फोटो प्रदर्शनी  गोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम,ध्वजारोहण के साथ सम्पन l
स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया l विद्यालय की एन सी कैडेट्स और स्काउट गॉइड द्वारा भव्य परेड किया गया l साथ ही छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया l

विद्यालय के प्रबंधक अमूल्य शर्मा ने कहा कि यह फोटो प्रदर्शनी ज्ञानवर्धक रही  बहुत अच्छी जानकारी छात्राओं एवं दर्शकों को मिली है l प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से पुरस्कार और ज्ञान दोनों मिला है l उन्होंने कहा कि आज भारत के गौरव का दिवस है 77 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश आजाद हुआ l हम  स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लें इसके लिए  युवा पीढ़ी को आगे आना होगा, युवा ही कल के भविष्य हैं उसे ही नये भारत के लिया संकल्प लेना होगा
आर्य महिला इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा यादव ने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष 15 अगस्‍त को स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्‍लास के साथ मनाया जाता है । 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवादी शासन से स्वतंत्रता मिली । भारत का  स्‍वतंत्रता संघर्ष काफी लम्‍बे समय तक चला जिसमें अनेक स्‍वतंत्रता सेनानी ने अपने जीवन  को कुर्बान कर दिए l
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, वाराणसी डॉ. लालजी ने कहा दुनिया का खूब सूरत लोकतंत्र  हमें मिला है l  समानता, न्याय, और बन्धुत्व हमारे लोक तंत्र की विशेषता है, हमें अपने कर्तव्य पथ पर चल कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है l
उन्होंने सहयोग के लिए विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया  l
कार्यक्रम स्थल पर आई सी डी एस  का स्टाल लगाकर ,मंजू तिवारी, गुड़िया सिंह और  पुनीता के नेतृत्व में, पोषण की जानकारी दी गयी l
कार्यक्रम में कृष्णा मैजिक वर्ड प्रयागराज और अब्दुल रसीद पार्टी जौनपुर ने जादू और गीत के माध्यम से  राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया l
कार्यक्रम में कालेज की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया l  कार्यक्रम में  प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रचार सहायक, बालमुकुंद,  वाराणसी के श्याम देव और सुदामा ने  भाग लिया l
कार्यक्रम का सफल संचालन सीबीसी प्रयागराज के वरिष्ठ सहायक राम मूरत विश्वकर्मा  ने किया l

Related posts

Leave a Comment