प्रयागराज ।
78 में स्वतंत्रता दिवस की मौके पर सरस्वती शिशु विद्या निकेतन इंटर कॉलेज कटघर प्रयागराज के प्रांगण में क्षेत्रीय मद्य निषेध समाजोत्थान विभाग प्रयागराज एवं बी बी सिंह मेमोरियल सामुदायिक विकास संस्थान फाफामऊ प्रतापगढ़ रोड प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं नशा उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी चारुल मिश्रा रही कार्यक्रम के अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश चंद्र मिश्र विशिष्ट अतिथि उप क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी अंकुर पांडे विद्यालय अध्यापिका साधना सिंह एवं संस्थान परियोजना अधिकारी अमरेन्द्र प्रताप सिंह रहे नशा उन्मूलन विभाग ने कक्षा 9 से 10 11 12 कक्षाओं में बालक एवं बालिकाओं का समूह बनाकर ड्राइंग प्रतियोगिता कराई। प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में चतुर्थ बच्चों को चयनित कर क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी चारूल मिश्रा के कर कमलो द्वारा पुरस्कार वितरण हुआ धीरेंद्र जादूगर द्वारा जादू का प्रदर्शन करके उपस्थित सभी जनमानस एवं विद्यार्थियों को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया जादू के कार्यक्रम में राजेश गांधी सिंह का सहयोग करते रहे मुख्य अतिथिय वक्तव्य में चारुल मिश्रा जी ने कहा स्वयं नशा न करके एवं आस पड़ोस मित्र रिश्तेदारों को नशा न करने के प्रति जागरूक कर आज के नवयुवक नवयुवतिया एक अच्छे समाज को बनाकर अच्छा मोहल्ला अच्छा जिला स्वस्थ प्रदेश एवं स्वस्थ भारत राष्ट्र की स्थापना कर सकते हैं कार्यक्रम में उपस्थित लेखाकार पंकज अग्रवाल कुमारी निकिता भारद्धाज उप परियोजना अधिकारी संस्थान और बहुत से विशिष्ट गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश चंद्र मिश्रा ने अपने अध्यक्षणीय भाषण में मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित जनमानष से अनुरोध किया कि नशा उन्मूलन के प्रति अपनी सहभागिता के द्वारा मादक द्रव्यो/ वस्तुओं को दूर भगाएं एवं स्वस्थ प्रदेश एवं स्वच्छ भारत राष्ट्र बनाएं