असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की जीत के महापर्व विजयादशमी बुधवार को पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रभु श्रीराम ने जैसे ही रावण का वध किया वैसे ही पूरा परिसर जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विजयादशमी उत्सव देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।
कोरोना कारण दो साल से प्रभावित विजयादशमी के लिए बड़े स्तर तैयारी की गई थी। इसके साथ ही लोग में भी काफी उत्साह दिखा। जिले के ज्ञानपुर, गोपीगंज, भदोही, औराई, घोसिया सहित तमाम जगहों पर रामलीला समितियों की ओर से विजयादशमी के पर्व को मनाया गया। प्रभु श्रीराम और रावण के बीच हुए भीषण जंग के बाद प्रभु अहंकार रूपी रावण के पुतले का दहन किया। रावण के पुतले में आग लगते ही पूरा परिसर जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा।वहीं बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं। उन्होंने नवरात्रि और विजयदशमी बड़ी धूमधाम से गोरखनाथ मंदिर में मनाई। वहीं बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिए कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में जमीन-जायदाद और इलाज के मामले आए।
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए।