हमारा उद्देश्य है सामाजिक सेवा के माध्यम से समरसता का बीज समाज में डालना-अनंत सिंह
प्रयागराज ।
हरे राम सेवा संस्थान ने सोमवार को सीपीडीए ,बालसन चौराहा,प्रयागराज के समीप भेदभाव मुक्त समरस समाज के प्रतीक भगवान सूर्य के उतरायणी पर्व मकर संक्रांति, लाल लोई शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया, जिसमे संस्थान के सभी सेवादारों ने मिलकर प्रसाद वितरण किया | संस्था के संस्थापक अनंत सिंह जेलियांग, असिस्टेंट प्रोफेसर,सीएमपी डिग्री कॉलेज,प्रयागराज ने इस कार्यक्रम की अगुआई की और कहा की हमारा उद्देश्य है सामाजिक सेवा के माध्यम से समरसता का बीज समाज में डालना। उन्होने बताया कि इस प्रसाद वितरण का मुख्य उद्देश्य सभी धर्मो को एक धागे में पिरोना है।इस सफल कार्यक्रम के लिए हम आभारी हैं नागेन्द्र सिंह,समाज सेवी, डॉ अजय त्रिपाठी (संस्थापक वेल्सन मेडिसिटी, लखनऊ), वरुण कुमार सिंह, विशंभर सिंह, एडवोकेट हाईकोर्ट,जितेंद्र शर्मा(संस्थापक सीपीडीए), जितेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र यादव,संजय गुप्ता ,शिवनंदन गुप्ता,अनुराग संत ने प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।सभी लोगो ने इस कार्यक्रम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया और कहा कि हमारे समाज के लिए इस तरह का कार्य जरूरी है।
इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में प्रशांत सिंह, अंबूज अंकुर रौनियार , प्रत्युष सिंह, हर्ष राय, रोहित वर्मा,अभिषेक द्विवेदी, मनदीप चौधरी(डी जे हॉस्टल), दिलीप मौर्य, विवेक पाण्डेय,शांतनु मिश्रा,अस्मित मिश्रा,अंशु सिंह,प्रीतेश राय,गौरव ओझा,सौरभ पाण्डेय,धर्मेंद्र यादव,राज मिश्रा, सौरभ त्रिपाठी, प्रणव सिंह, अरिदमन सिंह, अरुण चौधरी आदि जैसे सेवादारों का भी अतुलनीय योगदान रहा।