हरे राम सेवा संस्थान ने बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाया राहत सामग्री

 प्रयागराज ।  हरे राम सेवा संस्थान ने प्रयागराज में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक विशेष राहत अभियान का आयोजन किया । जिसके तहत बड़ी संख्या में प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस राहत अभियान का नेतृत्व संस्थान के मुख्य ट्रस्टी  अनंत सिंह जेलयांग (असिस्टेंट प्रोफेसर, सीएमपी डिग्री कॉलेज) ने किया। इस दौरान बाढ़ से प्रभावित परिवारों को पानी की बोतलें, बिस्किट, आटा, चावल, दाल, सैनिटरी पैड्स, और अन्य आवश्यक वस्तुएं नि:शुल्क प्रदान की गईं।
मुख्य ट्रस्टी श्री अनंत सिंह जैलयांग ने बताया कि, “हरे राम सेवा संस्थान का उद्देश्य संकट की इस घड़ी में बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाना है। यह संस्थान हमेशा समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर पीड़ित तक आवश्यक सामग्री पहुंचे। आने वाले दिनों में और भी क्षेत्रों में राहत कार्यों का विस्तार किया जाएगा।” उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान के सैकड़ों स्वयंसेवक लगातार प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी पीड़ित को भूखा न सोना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि, “समाज के ऐसे प्रयास ही आपदा के समय सच्ची मानवता का परिचय देते हैं।” बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे इस कार्य में समाज का हर व्यक्ति योगदान दे सकता है।
इस राहत वितरण कार्यक्रम के अंत में संस्थान की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आने वाले दिनों में लगातार ऐसे प्रयास करने का संकल्प लिया गया।
हरे राम सेवा संस्थान पिछले कई वर्षों से समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के लिए कार्यरत है। संस्थान समय-समय पर विभिन्न प्रकार की राहत सेवाएं प्रदान करता रहा है और यह सुनिश्चित करता रहा है कि समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिले।
इस आयोजन में सीएमपी डिग्री ,समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.ऋतेश त्रिपाठी, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. राम चिरंजीव पाल,डॉ सपना मौर्य डॉ रुचिका चौधरी , अंग्रेज़ी विभाग के डॉ अनिल पंडित ,अरविन्द केशरवानी (नायब तहसीलदार ),सुशील शुक्ल (लेखपाल )और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने हरे राम सेवा संस्थान के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और संकटग्रस्त परिवारों की मदद के लिए समाज से आगे आने की अपील की।इस पुनीत कार्य में  सौरभ पाण्डे,योगेश ,अंकुर रौनियार ,शान्तनु मिश्रा ,आशीष जयसवाल,मनदीप चौधरी,सत्यम ,पवन ,सौभाग्य ,श्रेया,शालिनी,
श्रुति ,शिवानी ,प्रवीण ,काजल ,अमीषा ,कोमल ,साक्षी ,अर्पिता ,प्रणव,लवकुश ,अल्फ़िया ,अर्पिता ,शांभवी,श्रद्धा ,शिवांगी,अभिलाष ,आयुष ,ईशांत ,अन्विशका,शिवांश,वैभव ,सौभाग्य ,स्वयं सेवकों और छात्र -छात्राओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।

Related posts

Leave a Comment