हरिगढ़ साधना शिविर में महाशिवरात्रि पर किया जाएगा पार्थिव रुद्राभिषेक

अमृत स्नान के समान पुण्य फलदाई होगा शिवरात्रि स्नान : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी
  महाकुंभ नगर  ।144 वर्षों बाद महाकुम्भ मेला में बने अद्भुत संयोग से इस बार विश्वस्तरीय महाकुम्भ मेला में लोगों की आस्थाओं को विशाल स्तर पर देखा गया,भारी भीड़ के साथ जहाँ एक ओर लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई वहीं दूर दराज से आए लोगों ने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को जाग्रत किया। महाकुम्भ मेला 13 जनवरी से आरम्भ हुआ जिसमें तीन शाही स्नान संपन्न हुए तथा 26 फरवरी महाशिवरात्रि के विशेष स्नान के साथ महाकुम्भ मेला समापन की ओर अग्रसर है। शहर के धर्मगुरु एवं वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में चल रहे हरिगढ़ साधना शिविर भी अपने अंतिम पड़ाव की ओर है,अलीगढ मण्डल से लगने वाले पहले शिविर में निरंतर श्रद्धालुओं की सेवाऐं अनवरत चल रहीं हैं,300 से 400 व्यक्ति प्रतिदिन शिविर में भोजन के साथ अस्थाई प्रवास कर रहे हैं। प्रति दिन होने वाले महायज्ञ एवं संध्या आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है,शिविर संस्थापक स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने महाकुम्भ मेला के शिवरात्रि स्नान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि फाल्गुन कृष्ण उदया तिथि त्रयोदशी के पावन उपलक्ष्य में रात्रि व्यापिनी चतुर्दशी तिथि होने के कारण महाशिवरात्रि व्रत किया जायेगा तथा भगवान शिव की चार प्रहर की पूजा में प्रथम प्रहर संध्या काल 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रथम पूजन,द्वितीय प्रहर रात्रि 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक द्वितीय पूजन तथा तृतीय पूजन रात्रि 12 बजे से प्रातः 3 बजे तक तथा चतुर्थ पूजन रात्रि 3 बजे से प्रात: 6 बजे तक।
उन्होंने बताया कि 26 फरवरी पर पड़ने वाले महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान जैसा महासंयोग बन रहा है,त्रिग्रही के साथ बुधादित्य योग और चंद्रमा के नक्षत्र श्रवण का भी संगम इस बार बन रहा है।31 सालों के बाद चन्द्रमा के नक्षत्र श्रवण में बुधादित्य और त्रिग्रही योग में यह महाशिवरात्रि मनाई जाएगी।
स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज के अनुसार इस महाशिवरात्रि सूर्य, बुध, शनि कुंभ राशि और चंद्रमा मकर राशि में होंगे। शुक्र, राहु मीन राशि, मिथुन राशि में मंगल और वृषभ राशि में बृहस्पति विराजमान होंगे। वहीं कुंभ राशि पर तीन ग्रहों की युति महाशिवरात्रि के दिन अद्भुत संयोग का निर्माण कर रहे हैं,जिसमें स्नान का कई गुना फल भी प्राप्त होगा। विश्व कल्याण सेवा संस्थान द्वारा संचालित हरिगढ़ साधना शिविर में 26 फरवरी को विशाल रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा इसके साथ शिविर का विसर्जन भी हो जाएगा।
दिनांक 26 फरवरी 2025, बुधवार यानि इसी प्रकार से पूजन आदि करें एवं महाशिवरात्रि व्रत कथा महात्म्य सुने।
मन वांच्छित इच्छाओं की प्राप्ति होगी।

Related posts

Leave a Comment