हरमनप्रीत और शेफाली वर्मा ने लगाई लंबी छलांग, स्मृति मंधाना को भी हुआ फायदा

आईसीसी ने विमेंस टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को फायदा हुआ है। दरअसल, हरमनप्रीत ने एक तो शेफाली ने 4 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। जबकि स्मृति मंधाना चौथे नंबर पर काबिज है। वहीं श्रीलंका की स्पिनर इनोशी प्रियदर्शनी भी रैंकिंग में ऊपर चढ़ी हैं।

श्रीलंका में चल रहे महिला एशिया कप में अपने प्रदर्शन के दम पर कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 5 रन नाबाद और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 66 रन की पारियों ने हरमनप्रीत को एक स्थान हासिल करने में मदद की है। वहीं शेफाली के 40 और 37 रन बनाने से उन्हें चार स्थान का फायदा हुआ है। ऑफ स्पिनर प्रयदर्शनी बांग्लादेश के खिलाफ दो विकेट और मलेशिया के खिलाफ एक विकेट लेने के बाद तीन स्थान ऊपर चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।

इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों में भारत की विकेटकीपर रिचा घोष चार स्थान ऊपर 24वें स्थान पर, बांग्लादेश की मुर्शिदा खातून 6 स्थान ऊपर 47वें स्थान पर, श्रीलंका की विशमी गुणारत्ने सात स्थान ऊपर 51वें स्थान पर और थाईलैंड की नट्टया बूचथम 10 स्थान ऊपर पहुंचकर 76 वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

Related posts

Leave a Comment