सजग रहें, सुरक्षित रहें,
यह वक्त की आवाज है!
हम किसी से कम नहीं,
देश को हम पर नाज है।
होलागढ़। जी हां,यह गगन भेदी नारा तब गूंज उठा,जब होलागढ़ थाने की दो महिला पुलिस एस आई अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को मोटिवेशन करने पहुंचीं प्रयागराज जिले में स्थित होलागढ़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत तरती गांव की –तुलसी देवी करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज की छात्र -छात्राओं के बीच में !
समस्त छात्र- छात्राएं अपने बीच महिला पुलिस अधिकारियों को ‘टीचर’ के रूप में कक्षा में जाकर गुड टच और बैड टच की जानकारी के साथ-साथ अनचाही कॉल आने पर घबराने के बजाय –सावधान रहने, अपने फोन पर ओ टी पी आने पर किसी के कुछ पूछने पर कोई भी जानकारी न देने और फेसबुक आदि पर किसी अनजान व्यक्ति से किसी भी प्रकार का मेलजोल न बढ़ाने और किसी के बहकावे/ लालच / प्रलोभन में न आने जैसी तमाम जानकारियां छात्र-छात्राओं के बीच साझा कीं और कोई मुसीबत आने पर – वुमेन सिक्योरिटी एप (महिला हेल्प नंबर) 1090 पर फोन करने और इस की जानकारी गुप्त रखी जाती है —की महत्वपूर्ण बात भी समझायी।
इसके अतिरिक्त बाल अधिकार विभाग की हेल्पलाइन नंबर 181 तथा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112की भी जानकारी छात्र -छात्राओं को दी, साथ ही साथ महिला एस आई पुलिस अधिकारियों ने 1076 नं० पर कोई गंभीर समस्या आ जाने पर सीधे मुख्यमंत्री से संपर्क करने की भी सलाह दी।
ऐसी महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी पाकर छात्र-छात्राएं बहुत ही उत्साहित हुईं और वह आपस में चर्चा करतीं हुई कहने लगीं कि सचमुच यार -“हम किसी से कम नहीं!”