हमें जान से मारने की दी जा रही है फोन धमकी : पारुल सोलोमन

बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज
कार्यालय संवाददाता
प्रयागराज । बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज की प्राचार्य सोलोमन ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि हमारे  सामने जान‌ का  खतरा है।पारुल सोलोमन ने आरोप लगाते हुए कहा की मॉरिश एडगर दान ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मेरी हत्या की साजिश रच रहें हैं और बिशप जानसन गर्ल्स स्कूल एण्ड कालेज पर जबरन एकाधिकार व कब्जा करना चाहते हैं। मुझे प्रधानाचार्य के पद से हटाकर अपने किसी सहयोगी को वहाँ का प्रधानाचार्य व मैनेजर बना सके ताकि विद्यालय के खातों में जमा पैसों को निकालकर आपस में बाँट सके।किसी भी प्रकार का गलत कार्य हमसे ना करा पाने को लेकर वह इस प्रकार कार्य कर रहे हैं जो पूर्ण रूप से गलत है।
मुकदमा वापसी को लेकर
दें रहें धमकी
नामजद आरोपी पीड़ित को मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहें हैं और कह रहे हैं कि अगर मुकदमा वापस नही लिया तो तुम्हे व तुम्हारे पूरे परिवार को और बहुत बुरा फंसा दूंगा।
पीड़ित ने लगाई पुलिस आयुक्त से मदद की गुहार
पुलिस आयुक्त  के आदेश पर थाना कर्नलगंज में मॉरिस् एडगर दान, एलन दान, अभिषेक बाराट आरची तिमुथी, अभिषेक व्यास, आर०के०सिंह व अन्य अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद मॉरिस एडगल दान व उनके अन्य सहयोगियों द्वारा पीड़ित पारुल पर नाजायज दबाब बनाने व मुकदमा वापस लेने के उद्देश्य से प्रार्थिया पर झूठे आरोप प्रत्यारोप लगा कर  झूठी शिकायत अधिकारियों को किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment