प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक अल्पसंख्यक पीजी कॉलेज हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज तीन नए कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूजीसी ने हाल ही में नए कोर्सेज को मंजूरी दी थी। अब इसमें यूनिवर्सिटी ने भी मोहर लगा दी है।
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने कॉलेज को नए शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए सोशल मीडिया एंड डिजिटल मार्केटिंग और ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन एंड सेकेट्रेरिअल प्रैक्टिसेज में दो बी0वोक0 डिग्री कोर्स और एडवांस पैटर्न मेकिंग यानी कैड को मंजूरी प्रदान दी गई है। केड पैटर्न डिज़ाइन का सॉफ्टवेयर होता जिससे कम समय में आसानी से पैटर्न बनाए जा सकते है।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ युसुफा नफीस के मुताबिक़ इन पाठ्यक्रमो में एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफ़ लाइन दोनों माध्यम से शुरू हो गई है | आंकड़ों की बात करें तो भारत में इस समय 103.5 करोड़ लोग मोबाइल फोन इस्तेमाल करते है जो उत्पाद और सेवाओं प्रदान करने वाली कम्पनियों के उपभोक्ता है | इन उपभोक्ताओं तक पहुचने के लिए कम्पनियों को भारत में अकेले हर साल 2.5 लाख सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव , कंटेंट स्पेशलिस्ट , कॉपी राइटर , इवेंट मैनेजर और कम्पेन स्पेशलिस्ट की जरुरत है जिसे सोशल मीडिया एंड डिजिटल मार्केटिंग के स्टूडेंट्स पूरा करेंगे | रोजगार की इन्ही सम्भावनाओ को देखते हुए हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सोशल मीडिया एंड डिजिटल मार्केटिंग में डिग्री कोर्स की शुरुआत हुई है |
इसी तरह ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन एंड सेकेट्रेरिअल प्रैक्टिसेज डिग्री कोर्स में ऑफिसेज , बिजनेस फर्म , हॉस्पिटल्स , बहुराष्ट्रीय कम्पनियों से लेकर इ कामर्स कम्पनियों में ऑफिस असिस्टेंट , पब्लिक रिलेशन एग्जीक्यूटिव और ऑफिस प्लानर की देश और देश के बाहर रोजगार के अवसर है |
पुरी तरह रोजगार उन्मुख इन पाठ्यक्रमो में छात्राओं को सामान्य डिग्री कोर्सेज के साथ साथ रोजगार दिलाने पर भी ध्यान दिया जाएगा | कॉलेज इन कोर्सेस की छात्राओं का प्लेसमेंट भी कराएगा। इसके लिए आने वाले दिनों में कॉलेज दूसरे संस्थानों के साथ करार करने पर भी विचार कर रहा है।
गौरतलब है की कॉलेज में इन वोकेशनल कोर्सेज के जर्नलिस्म एंड मॉस कम्युनिकेशन , सॉफ्टवेर टेक्नोलोगी और फैशन एम्ब्रोड़री के डिग्री कोर्सेस चल रहे है जिसमे बेहतर प्लेसमेंट के बाद यूजीसी ने कॉलेज के को तीन नए पाठ्यक्रम शुरू करने की जिम्मेदारी सौपी है जिनकी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है |