हमारे भारत में घुसपैठ एक राष्ट्रीय समस्या: गणेश केसरवानी

प्रयागराज। हमारे भारत देश में घुसपैठ एक राष्ट्रीय समस्या है और उससे निजात दिलाने के लिए घुसपैठियों को भारत से खदेड़ा ही जाएगा। विपक्ष द्वारा प्रदर्शन करने वाला राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र कोई काम नहीं आएगा। विपक्ष चाहे जितना शोर करे, सीएए लागू होगा भारत में चारों ओर।
यह बातें भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सीएए के समर्थन में विशेष जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत मंगलवार को मीरापुर क्षेत्र में नागरिकों से कही। विपक्ष द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को देश एवं संविधान विरोधी बताने वाली भावना के मद्देनजर महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में मंगलवार को मीरापुर क्षेत्र में स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय तथा सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभावी ढंग से संपर्क हुआ और जनमानस को सीएए को देश हित का कानून बताते हुए उसकी सच्चाई से अवगत कराया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष ने कहा कि यह कानून पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में बहुत दिनों से धार्मिक उत्पीड़न झेल रहे अल्पसंख्यक समाज को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर प्रदान करने वाला है। कहा कि मोदी सरकार द्वारा सीएए लागू कर 2019 के आम चुनाव में अपने संकल्प पत्र द्वारा देश की जनता से किए गए संकल्प को पूर्ण करने के साथ-साथ ऐतिहासिक और देशहित में उठाया हुआ मजबूत कदम है। उक्त अवसर पर विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, विद्याधर द्विवेदी, विजय कुमार, देवेश कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, अभिषेक, रीता श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, राजू पाठक, गिरी बाबा, गिरिजेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, गौरव गुप्ता, कौशिकी सिंह, संजय कुशवाहा, ज्ञान चंद केसरवानी, दीनानाथ कुशवाहा, विजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, भरत निषाद, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अनिल भट्ट, प्रेमलता श्रीवास्तव, प्रेम पांडे, पल्लवी शुक्ला, सावन जोगी, वीरू सोनकर, आयुष अग्रहरी, सुभाष वैश्य सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment