प्रयागराज। काशी तमिल संगम कार्यक्रम के अंतर्गत तमिल के आध्यात्मिक संतो के जत्थोंं का भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने संगम तट पर एवं बड़े हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में पुष्प वर्षा करते हुए टीका चंदन लगाकर उनका अभिनंदन किया एवं इस अवसर पर *भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने उनको पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तदोपरांत सभी रामेश्वरम तमिल के पर्यटकों ने बड़े हनुमान जी अक्षय वट वृक्ष शंकर विमान मंडपम मंदिर में दर्शन करते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तदोपरांत स्वामीनारायण मंदिर पहुंचकर दर्शन किया तत्पश्चात अयोध्या के लिए रवाना हुए
*इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि हमारी अध्यात्मिक शक्ति ही भारतीय संस्कृति को एकता के सूत्र में पिरोया है जिस को और मजबूत करने के लिए काशी तमिल संगम का आयोजन दक्षिण एवं उत्तर भारत की एकता और एकजुटता की पहचान साबित होगा* स्वागत करने वाले में प्रमुख रूप से आभा मधुर श्रीवास्तव, राजेश केसरवानी, गिरिजेश मिश्रा, तीरथ राज पांडे पार्षद किरन जायसवाल, रूद्र सेन जायसवाल,सविता सिंह,मृणाली मिश्रा, रूशाली मिश्रा, शिल्पी निषाद, प्रेमलता मौर्य, अंजलि यादव, सुनीता अवस्थी, विकास केलकर, हरिओम गिरी, अन्नू निषाद, राकेश मिश्रा, शिवाजी यादव, डी पी पांडेय,पवन निषाद, कैप्टन सुनील निषाद प्रयागराज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।