बूथ जीता तो चुनाव जीता -अवधेश चंद्र गुप्ता
=================
प्रयागराज। नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में भाजपा प्रयागराज महानगर की मंडली बैठक भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि हमें नगर निकाय का चुनाव जीतने के लिए वार्ड की टीम को प्रभावशाली बनाना होगा क्योंकि वार्ड की मजबूती ही हमारी ताकत बनेगी जिससे हम प्रयागराज नगर निगम में सभी वार्डों में अपने पार्षद को जीता कर भाजपा का परचम लहराने का काम करेंगे
इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं नगर निकाय संयोजक अवधेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि वार्ड की मजबूती के लिए हमें अपने बूथ को सक्रिय करना है क्योंकि बूथ जीता तो चुनाव जीता और शक्ति केंद्रों के प्रभारियों और पदाधिकारियों को सक्रियता के साथ वार्ड की मजबूती के लिए सक्रिय करना है
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वार्ड स्तर पर संयोजक और प्रभारियों की और कार्यक्रम प्रमुख एवं जनसंपर्क प्रमुखों की नियुक्ति किया जाएगा और 1 नवंबर से 7 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का कार्य शुरू किया जाएगा एवं आपत्तियों पर निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और 31 अक्टूबर को एक वृहद बैठक जिला स्तर पर वार्ड के अध्यक्ष प्रभारी, संयोजकों की बैठक आयोजित की जाएगी,
बैठक में मुख्य रूप से रणजीत सिंह, शशि वार्ष्णेय, राजेंद्र मिश्रा, गिरी बाबा, कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह ,वरुण केसरवानी ,राजेश केसरवानी, रमेश पासी, राजू पाठक राघवेंद्र सिंह, राजन शुक्ला, राजू शुक्ला, अर्चना शुक्ला, एवं मंडल के सभी अध्यक्ष और प्रभारी उपस्थित रहे