प्रयागराज। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे निधि संग्रह महा अभियान के निमित्त गुरुवार को हनुमान नगर, प्रयाग दक्षिण भाग के कार्यालय का उद्घाटन सिविल लाइन्स स्थित ज्वाला देवी सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ।
कार्यालय का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन कर हनुमान नगर के नगर संघचालक हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति राजेश कुमार अग्रवाल एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र शारीरिक प्रमुख गजेंद्र ने किया। नगर संघचालक न्यायमूर्ति राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिस उद्देश्य से कार्यालय का उद्घाटन हुआ है निश्चित रूप से पूरा होगा। उन्होंने मंदिर निर्माण में निधि समर्पण में सभी के सहयोग की अपील की। गजेंद्र ने कहा कि कई लड़ाइयां लड़ने के बाद हमें यह पवित्र अवसर मिला है। ऐसे में हम सभी को मिलकर निधि समर्पण अभियान में हिस्सा लेना चाहिए। अयोध्या में बनने वाला मंदिर राष्ट्र निर्माण व्यक्ति निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। इससे भारतीय संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस मौके पर विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र, सह विभाग प्रचारक डाॅ. पीयूष, सह भाग व्यवस्था प्रमुख दक्षिण भाग मनीष जायसवाल, डाॅ. राम मनोहर, मुरलीधर अग्रवाल, प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्रा, प्रधानाचार्य सुमंत पांडेय, सदस्य विभाग प्रचार टोली मनीष, संघ कार्यालय प्रमुख बलराम, विस्तारक किशन, प्रचार प्रमुख स्वप्निल तिवारी, सुनील धवन, चक्रपाणि, आदर्श, अंकित आदि उपस्थित रहे।