हनुमान चालीसा पाठ सुंदरकांड पाठ हवन किया गया

शनि देव धाम सिद्ध पीठ शनि देव मंदिर शिव दरबार शिवरतन का पुरवा बिजलीपुर प्रयागराज उत्तर प्रदेश पर प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार भी हनुमान चालीसा पाठ सुंदरकांड पाठ हवन यज्ञ करते हुए खिचड़ी लड्डू का महाप्रसाद वितरण किया गया पूरे दिन भर मंदिर परिसर पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का डाटा लगा रहा देवाधिदेव महादेव भगवान शिव संकट मोचन हनुमान जी सरकार न्याय के देवता शनि देव महाराज का विधि विधान से पूजन करते हुए अभिषेक किया गया श्रद्धालुओं भक्तों के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा संजय तिवारी अध्यक्ष शनिदेव धाम द्वारा बताया गया कि 6 जून 2024 ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर्व पर शनि देव जयंती जन्मोत्सव की पावन अवसर पर शनि देव महाराज का तेल से अभिषेक करते हुए विधि विधान से पूजन अर्चन करते हुए विशाल भंडारे का शनि देव धाम परिसर पर आयोजन किया गया है आम जनमानस श्रद्धालु भक्तगण सबको भंडारे के लिए आमंत्रित करते हुए पहुंचने की अपील किया उन्होंने बताया कि मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य सत्य सनातन धर्म की सेवा करना प्रचार प्रसार करना लोगों में जागरूकता करना ही मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य है और जीवन के अंतिम सांस तक सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करता रहूंगा

Related posts

Leave a Comment