प्रयागराज। पुलिस अधीक्षक प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में संबंधित मुकदमा वांछित अभियुक्त 1. सुनील कुमार उर्फ छोटू पुत्र स्व० रूपलाल सोनकर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम परासिनपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज को बुधवार समय 15.40 बजे हैप्पीहोम तिराहा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ छोटू की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर अभियुक्त की निशादेही पर ग्राम हरिरामपुर में वादी मुकदमा सन्तलाल सोनकर के घर के पीछे सरकारी तालाब के पास से बरामद कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।बरामद आला कत्ल के सम्बन्ध में मुकदमा आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अपराध का सक्षिप्त विवरण- अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ छोटू पुत्र स्व0 रूपलाल सोनकर उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम परासिनपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज अपने माता पिता के स्वर्गवास हो जाने के बाद अपने ननिहाल ग्राम परासिनपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज में रह रहा था जो मूल रूप से हरिरामपुर थाना पूरामुफ्ती का रहने वाला है जो गांव के ही काजल नाम की लड़की से प्यार करता था । काजल उम्र 17 वर्ष को अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ छोटू ने एक मोबाइल खरीद कर दिया था । जिसे काजल का छोटा भाई उक्त मोबाइल को तोड़ दिया था। काजल वर्तमान में अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ छोटू से बात करना बन्द कर दी थी जिस बात पर अभियुक्त काफी नाराज चल रहा था। इसी क्रम में अभियुक्त ने 30 दिसंबर 2021 की रात्रि जब काजल से मिलने घर पहुंचा तो सभी परिजन बरामदे में सो रहे थे व काजल घर के अन्दर सो रही थी बाहर से कुण्डी खोल कर जिस कमरे में काजल सो रही थी अन्दर घुसकर काजल के सिर पर तमंचा से गोली मार कर हत्या कर दी और पीछे के रास्ते से भाग गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत हकर विवेचना थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा की जा रही है।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...