हंडिया मे बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से काटा, मौके पर भारी संख्या मे पुलिस मौजूद।

पेड़ के बिवाद मे कहासूनी के बाद हुई हत्या।
प्रयागराज। हंडिया के शाह पुर दांडी में पेड़ के बिवाद मे बुजुर्ग को पड़ोसियों ने काट डाला। घटनास्थल पर एस पी गंगापार सहित बड़ी संख्या मे पुलिस मौजूद है।
हंडिया के शाहपुर दाडी गांव निवासी संकठा प्रसाद 50 व नेब्बू लाल आपस मे पडोसी है। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार सुबह नेब्बू लाल अपना बल्ली का पेड़ काट रहे थे। संकठा प्रसाद के गेहूं खेत मे खड़े होकर रस्सी खींच रहे थे। अपनी फसल का नुकसान होते देख संकठा प्रसाद ने बिरोध किया जिसको लेकर दोनों पक्षो मे कहा सुनी हो गई। बात ही बात मे लाठी डंडे व कुल्हाड़ी चलने लगी। झगडे मे संकठा प्रसाद को कुल्हाड़ी से गर्दन व शरीर के कई हिस्से मे चोटे आई जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मे मृतक के चचेरे भाई  जीत लाल, सुनील को काफी चोटे आई। घायलों का इलाज सी एच सी ऊपरदहा मे चल रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे एस पी गंगापार धवल जायसवाल, क्षेत्राधिकारी हंडिया भीम कुमार गौतम, कोतवाल केशव दास वर्मा सहित ईमामगंज चौकी पुलिस मौजूद है। मामले की जाँच पुलिस कर रही है।मृतक का एक पुत्र शिवा 25 मुंबई मे रहकर नौकरी करता है। पत्नी उर्मिला देवी का रोरोकर बुरा हाल है।बेटी सीमा की शादी कई साल पहले हो चुकी है। समाचार लिखें जाने तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है.

Related posts

Leave a Comment