हंडिया में होप हॉस्पिटल का शुभारंभ

 हंडिया /प्रयागराज।   सोमवार को कस्बा हंडिया के पिलर नम्बर 4 के सामने लाला का बाजार में  होप हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया  जहां पर नई टेक्नोलॉजी से सुसज्जित मरीजों की बेहतर इलाज सम्बंधित विभिन्न सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है । नई टेक्नोलॉजी से सुसज्जित एक्स-रे मशीन आई सी यू अल्ट्रासाउंड समेत एक ही छत के नीचे सारी सुविधाओ की उपलब्धता कराई गई है। होप हॉस्पिटल के संचालक अनवर अहमद ने बताया कि मरीज के इलाज के लिए उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। किसी भी मरीज को इलाज से संबंधित एवं उनके रोगों की जांच से संबंधित नई टेक्नोलॉजी की मशीने उपलब्ध कराई गई हैं जिसके लिए उन्हें अन्यत्र भटकना नहीं पड़ेगा। डॉक्टर अनवर अहमद सर्जन हैं व उनकी पत्नी सलमा अनवर एमबीबीएस है जो कि स्त्री रोग विशेषज्ञ भी है। इतना ही नहीं कुशल चिकित्सकों एवं कुशल स्टाफ के द्वारा मरीज को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इस मौके पर पूर्व चैयरमैन मोहम्मद अहमद अंसारी ,अब्दुल रशीद ,शमशाद अहमद,सपा नेता असगर अंसारी ,नगर अध्यक्ष शकील अहमद , डॉ अब्दुल हक ,डॉ जिया उल हक ,मोहम्मद अब्दुल्ला ,डॉ मुश्ताक अहमद ,पंकज तिवारी ,पंकज सिंह, हैदर अली, अजय यादव , मोहम्मद हादी  ,माशूक अहमद ,रोशन सिंह ,गुलशन यादव, मुख्तार अहमद ,मोहम्मद आरिफ ,उन्मुक्त त्रिपाठी, मेराज अहमद ,निजाम राइन ,समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment