हंडिया में पॉलिथीन को लेकर कई दुकानों में अधिकारियों ने मारा छापा

प्रयागराज । हंडिया नगर पंचायत के कस्बा में  स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शासन के निर्देश पर जिला कोऑर्डिनेटर नेहा कपूर व अधिशासी अधिकारी चैतन्य कुमार तिवारी नगर पंचायत हंडिया के नेतृत्व में कई दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें भारी मात्रा में पॉलिथीन व थर्माकोल आदि प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया गंदगी को लेकर भी कई लोगों पर जुर्माना वसूल किया गया बता दें कि जैसे ही आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत उक्त टीम बाजार में पहुंची दुकानदारों में हड़कंप मच गया लोग पॉलिथीन छुपाने लगे लेकिन छापेमारी कर्मचारियों की तादाद ज्यादा थी जिनके कारण अलग-अलग दुकानों में कई ग्रुप में बटकर छापेमारी की जिससे कई दुकानदार अवैध रूप से रखी पॉलिथीन की पकड़ में आ गए लगभग ₹35000 समस्त दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया उक्त टीम में एसएसआई चंद्रशेखर यादव दरोगा सुनील कुमार व भारी संख्या में हंडिया थाने की पुलिस बल  मौजूद  रही।

Related posts

Leave a Comment