प्रयागराज। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में बुधवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत यातयात नियमों में प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया गया। निरीक्षक पवन ने कहा यदि बस संचालक यातायात के प्रति जागरूक रहेंगे तो जान माल दोनों सुरक्षित रहेंगे,सभी संचालक सड़क सुरक्षा सम्बंधित जानकारी कम से कम पांच लोगों को अवश्य देकर उन्हें भी जागरूक करें, वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें , वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाए।निर्धारित जगह पर ही यात्रियों को उतारें या बैठाएं, सड़क के प्रकार व चिन्हों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नवीनतम कानून के अनुसार किसी भी घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुचाने पर उस व्यक्ति को पुलिस द्वारा कोई परेशानी नहीं होगी निडर होकर लोग घायल को अस्पताल पहुचाए जिससे अतिशीघ्र चिकित्सा उपलब्ध हो सके और गुड़ सेमिरिटन बनें। यातायात के दस स्वर्णिम सिंद्धान्त के बारे में भी बताया ,कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र सिंह ने यातायात निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि उनके द्वारा बस संचालको को मानवीय संवेदना व यातयात जागरूकता के प्रति दिए गए प्रशिक्षण से बहुत ही प्रभावित हुए हैं।इस अवसर पर स्टेशन इंचार्ज कमलेश मिश्रा ग्रीनसेल मैनेजर आमिर नज़ीर हंसा सिटी मैनेजर अमित मिश्रा एस एस इंटरप्राइजेज़ मैनेजर अमन वर्मा,समाजसेवी नितीश शुक्ल,राहुल यादव ( लेखाकार )
प्रियांशु सिंह , उत्कर्ष श्रीवास्तव , शुभम् द्विवेदी,सन्दीप शुक्ल, प्रदीप द्विवेदी आदि डिपो के कर्मचारी मौजूद रहें।