सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत छात्र- छात्राओं यातायात के बारे में जागरूक किया गया

प्रयागराज । जिले के गंगानगर में कमिश्नरेट  पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत स्टूडेंट पुलिस कैडेड कार्यक्रम के अंतर्गत जीजीआईसी जसरा,सुरवा दलापुर मांडा,पूर्व माध्यमिक शंकरगढ़, कटरा,मुंगारी करछना तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिसेन मांडा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर दांडी मांडा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहब्बत गंज चाका,परवेजा बाद जसरा,पूर्व उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय डीहा करछना में जागरूकता प्रभारी एवं मास्टर ट्रेनर पवन कुमार पांडेय द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर यातयात प्रशिक्षण दिया गया एवं एसपीसी आच्छादित विद्यालयों में  मास्टर ट्रेनर निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय द्वारा प्रयागराज में लगातार किए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में उपस्थित छात्र,छात्राओं एवं शिक्षकों को सुरक्षित सड़क पर चलने के नियम गोल्डेन आवर, गुड़ सेमिरिटन ,एवं सड़क सुरक्षा के 10 स्वर्णिम सिद्धांत के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जागरूकता प्रभारी पवन पाण्डेय द्वारा छात्राओं को जागरूक किए जाने हेतु स्लोगन भी दिया जिसमें – घायल को अस्पताल पहुचाएँ,बाद में फिर वीडियो बनाएं।
एवं मोबाइल से खतरा कब कब कब,हाथ मे हो गाड़ी जब जब जब।।
इस अवसर पर यातायात टीम से सन्दीप शुक्ल,प्रदीप दुबे,नितीश शुक्ल व विद्यालय के सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment