प्रयागराज|मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 22.04.2024 से 04.05.2024 तक जनपद प्रयागराज में ’’सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम’’ मनाया जा रहा है। ’’सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत दिनांक 22.04.2024 के कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन कार्यालय, प्रयागराज के प्रांगण में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में संजीव कुमार गुप्ता, सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) प्रयागराज द्वारा सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया जैसे- सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगन, दो पहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाये, नशे की हालत में वाहन न चलाये, रेड सिग्नल को पार न करें, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें, तेज रफ्तार से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, एवं जनपद के प्रमुख चौराहों पर चलते हुए पैदल यात्रियों को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
इसके साथ-साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद प्रयागराज में 25 मई 2024 को मतदान होना है। कार्यक्रम मंें उपस्थित सभी जनमानस को पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करते हुए मतदान की निर्धारित तिथि पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत, संजीव कुमार गुप्ता, सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) प्रयागराज, राजीव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) प्रयागराज, रणवीर सिंह चौहान, यात्रीकर/मालकर अधिकारी, रामसागर, यात्रीकर/मालकर अधिकारी, एवं समस्त कार्मिक उपस्थित रहें।