सड़क की पटरियों व नालियों पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ होगी कार्यवाही , स्थानीय प्रशासन ने दिया हिदायत

शंकरगढ़ (प्रयागराज)।  प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के आदेश के बाद हरकत में आये स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियो ने नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार का भ्रमण कर अतिक्रमण करने वालो को हिदायत दिया । बताया जाता है कि आज उप जिलाधिकारी बारा सौम्या गुरूनानी एवं क्षेत्राधिकारी बारा विमल किशोर मिश्रा के नेतृत्व में नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार में डोर टू डोर भ्रमण किया तथा जिन दुकानदारो ने सड़क की पटरियों व नालियों  पर अतिक्रमण किए हुए थे उन्ही हिदायत दी गयी । कहा गया कि जो लोग सड़क की पटरियों व नालियों पर दुकान का सामान सजा देते हैं वह लोग स्वयं अपनी दुकानों को अंदर कर ले अन्यथा सब पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ क्षेत्राधिकारी बारा विमल किशोर मिश्रा ने भी लोगों से कहा कि अपने वाहनों को सही जगह खड़ा करें रोड के किनारे बिल्कुल न खड़ा करें क्योंकि आये दिन इससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही साथ उपजिलाधिकारी बारा व  क्षेत्राधिकारी बारा ने अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारियों से बात कर उनको भी निर्देशित किया कि  नेशनल हाईवे रोड क्लिंकर युक्त वाहन खड़े कर दिए जाते हैं उससे भी आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करें अन्यथा उन पर भी कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे। अंत में उप जिलाधिकारी बारा सौम्या गुरूनानी एवं क्षेत्राधिकारी बारा विमल किशोर मिश्रा वा थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने थाना शंकरगढ़ परिसर मे क्षेत्र के सम्मानित व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरो व ऑटो संचालको के साथ बैठक कर उनसे  भी अपेक्षा जाहिर की आप लोग सरकार का सहयोग करें क्योंकि आए दिन अतिक्रमण व वाहन से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। बेतरकीव ढंग से खड़े वाहनों के कारण आए दिन एक्सीडेंट भी होते रहते हैं। जिससे लोगों को अपनी जान से हाँथ धोना पड़ता है। इस लिए आप लोग सहयोग करें तथा अत्रिक्रमण को हटाने में मदद करें। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश चौरसिया, मनीष कुमार केसरवानी,  अखिलेश द्विवेदी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, महामंत्री रतन केसरवानी, जय केशरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment