प्रयागराज।
समाजवादी पार्टी ने भाजपा के केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी के हवा मे उड़ने वाली बस चलाने की घोषणा पर कटाक्ष करते हुए कहा की मुख्यमंत्री योगी ने सड़को को गड्ढा मुक्त करने की घोषणा की थी लेकिन आज बनी बनाई सड़कों को दोबारा बना कर जहाँ करोड़ो का खेल हो गया वहीं आज शहर की अधिकांश सड़के ऐसी हैं जहाँ यह नही समझ आता की सड़को पर गड्ढे हैं या गड्ढों मे सड़के ऐसे हालात मे नितिन गडकरी की हवा मे बस चलाने की घोषणा खुद योगी सरकार की कलई खोलती है की अगर सड़के बनी होती तो क्या ज़रुरत थी की हवा मे बस उड़ाई जाए।समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला ,शहर पश्चिमी प्रत्याशी डॉ ऋचा सिंह और शहर उत्तरी प्रत्याशी संदीप यादव के केन्द्रिय चुनाव कार्यालय मे भाजपा की हवा हवाई घोषणा की हवा निकालते हुए कहीं।इफ्तेखार हुसैन ने भाजपा की करनी और कथनी मे अन्तर को बहोत ही सधे अन्दाज़ मे रेखांकित किया।कहा भाजपा जुमलेबाज़ो का एक समूह है।जिसमे सिर्फ हवा मे तीर चलाए जाते हैं।जबकि अखिलेश यादव जो कहते हैं उसे कर के दिखाते है।अखिलेश ने तीन सौ युनिट बिजली मुफ्त ,किसान को सिंचाई मुफ्त बेरोज़गारों को रोज़गार ,महिलाओं और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन छात्र छात्राओं को लैपटॉप और घर चलाने को साल भर राशन तेल और सोई गैस के साथ गाड़ीयों के ईंधन की व्यवस्था की घोषणा की है जो सरकार बनते ही चालू कर दी जायगी।महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल ,सबीहा मोहानी ,तारिक सईद अज्जू ,नाटे चौधरी ,सै०मो०अस्करी ,आर एन यादव ,मो०ज़ैद एडवोकेट ,अब्दुल्ला तेहामी ऐडवोकेट ,रुपनाथ यादव ,शाहिद अब्बास ,डॉ शाहिद खान ,अरुण यादव ,जय भारत यादव ,आशीष पाल ,सै०हामिद अली ,मो०हसीब ,मो०सऊद ,ज़ामिन हसन सै०रफी ,नन्हे मंसूरी आदि उपस्थित रहे।