कुशीनगर में मंगलवार को रोड शो के दौरान पूर्व मंत्री और फाजिलनगर से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला हुआ। पथराव में काफिले की कई गाड़ियों के शीशे टूटे हैं।फाजिलनगर में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद के समर्थकों पर पथराव करने का आरोप लगाया है। यहां भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। मामला खलवा पट्टी गांव का है। इस घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए हैं। आसपास फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।कुशीनगर के फाजिलनगर के विशुनपुरा थाने के अंतर्गत चाफ गांव में भाजपा छोड़ सपा का दामन थामे स्वामी प्रसाद मौर्य का रोड शो निकल रहा था। शो में उनकी बेटी व बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य भी शामिल थी। यूं तो संघमित्रा अपने पिता के लिए कई दिनों से इधर ही मौजूद थी और रविवार की रात पत्रकारों से उनकी इस बावत तीखी बातचीत भी हुई थी।योगी को पानी पी-पी के कोसने वाले इनके पिता स्वामी प्रसाद के साथ इन्हें भी रोड शो में देखने की वजह से क्षेत्रीय जनता कुपित हो गई। आज जनता के बीच से ही गुम्मे ईंट इनके रोड शो पर चले और इस वजह से गुस्साई संघमित्रा ने प्रतिक्रिया में इन हमलावरों को भाजपाई गुंडे कह कर भाजपा छोड़ने का ऐलान वहीं मौके पर कर दिया।
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...