इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिऐशन
चेरिटेबल ब्लड सेंटर के द्वारा फाफामउ स्थित विनीता हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथिति मनोज कुमार गौतम कमाण्डेन्ट-101 आर०ए०एफ ने रक्तदान करने वाले सहभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्तदान किसी के जीवन को बचाने के लिए एक अनूठा अवसर है रक्तदान महादान है।
उक्त अवसर पर महोदय ने उपस्थित जन समूह को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया। यदि करनी हो जन सेवा, रक्तदान ही है उत्तम सेवा।
उक्त स्वैच्छिक रक्तदान में डा० विनीता विश्वकर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर, डा० बिन्दू विश्वकर्मा, डायरेक्टर विनीता हास्पिटल प्रा०लि०, डा० आशीष टण्डन अध्यक्ष इलाहाबाद नर्सिंग होम, डा० आर० के अग्रवाल एवं डा० आलोक मिश्रा उपस्थित रहे।