स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे

प्रयागराज ! बहरिया करनाईपुर । बढ़ते शीतलहर को देखते हुए  शासनादेश के मुताबिक  सरकारी स्कूलों में  स्वेटर का वितरण किया जा रहा है ।  जिससे बच्चों को  शीत लहर से बचाया जा  सके बहरिया विकास खंड   के प्रथमिक विद्यालय  बीरापुर में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया इस मौके पर विद्यालय करीब दो सौ   बच्चों को  स्वेटर बांटा गया  कार्यक्रम  कार्यकारणी  प्रधान अध्यपिका सारदा पांडेय,  रुचि पांडेय, शिवानी सिंह,  ग्राम प्रधान सूर्य भान,व बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment