प्रयागराज। जनपद स्थित सेन्ट एन्थोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज के सभागार में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी व ज़िला विद्यालय निरीक्षक पी. एन. सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सदर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला के दौरान छात्रों ने पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकार प्रथम, द्वितीय, तृतीय व मतदाता बनकर चुनाव की प्रक्रिया को लोगों को समझया । कार्यक्रम के दौरान स्वीप प्रभारी नगर क्षेत्र अनुपम परिहार ने छात्र-छात्राओं प्रधानाचार्यो,शिक्षको को मतदाता जागरूकता पर विभिन्न फार्मों और वोटर हेल्पलाइन एप के उपयोग की जानकारी दी। जिन छात्र-छात्राओं ने इस पाठशाला में प्रतिभाग किया उन्होंने अपने अनुभव मंच से साझा किए। जीआईसी के छात्र अनुज कुमार ने मतदान की प्रक्रिया क जब बारीकी से बताया तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सभागार में सदर क्षेत्र के स्वीप सदस्य इरशाद अहमद,शहर उत्तरी डॉ. प्रसन्न कुमार घोष, शहर दक्षिणी विश्वनाथ मिश्र, स्वीप प्रभारी यमुना पार शेषनाथ सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये।
विभिन्न कॉलेजों से आये प्रधानाचार्यों व नोडल ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के अंत मे स्वीप प्रभारी नगर क्षेत्र अनुपम परिहार ने मतदाता शपथ दिलवाई तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।