स्वामी प्रणव पुरी पहुंचे शिविर, भव्य स्वागत

प्रयागराज। माघ मेला के सेक्टर पांच के अन्नपूर्णा-हरिश्चंद्र मार्ग स्थित शिविर में स्वामी प्रणव पुरी महाराज शुक्रवार को पहुंचे। इस दौरान पीताम्बरा मठ के महंत बजरंग मुनि सहित बड़ी संख्या में शिष्यों ने भव्य स्वागत किया।
स्वामी प्रणव पुरी ने बताया कि शिविर में शनिवार को दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक श्रीरामकथा होगी। रविवार से विशाल अन्न क्षेत्र शुरु होगा। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी से 10 मार्च तक दोपहर दो बजे से भागवत कथा शुरु होगी। शिविर में हवन पूजन सहित अन्य कार्यक्रम माघ भर चलता रहेगा। स्वामी प्रणव पुरी मेला प्रशासन की जमीन आवंटन नीति पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। महंत बजरंग मुनि ने बताया कि सनातन धर्म की रक्षा का भार अब युवाओं पर आ गया है, क्योंकि मठाधीश लोग सनातन धर्म को उपेक्षित करने और खत्म करने में लग गये। इस दौरान जगदगुरू स्वामी अपर्णा भारती सहित बड़ी संख्या में शिष्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment