स्वामी निश्चलानंद बोले : धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या करना देश में गृह युद्ध कराने की साजिश जैसा

प्रयागराज। पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने पहलगाम में आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह का जघन्य अपराध कहीं से भी क्षम्य नहीं है। कहा कि धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या किया जाना भारत में गृह युद्ध जैसा माहौल बनाने की एक साजिश लग रही है। पूरे घटनाक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वत: संज्ञान में लिया है और आने वाले दिनों में भारत कठोर कदम उठाएगा।
उन्होंने यह बातें बृहस्पतिवार को अपने नई झूंसी स्थित शिवगंगा आश्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवाद की धारा में बह रहे हैं, उनका अंत सुनिश्चित है। अगर पाकिस्तान के कहने पर आतंकियों ने निहत्थे हिंदू पर्यटकों पर गोलियां चलाईं है तो यह निश्चित है कि भारत उन्हें छोड़ेगा नहीं।कहा कि इस आतंकी घटना से साफ है कि हिंदुओं से द्वेष रखने वाले मुस्लिम ही होते हैं। इससे तो मुसलमानों की ही क्षति होगी। जिस तरीके से आतंकियों ने यह पूछकर पर्यटकों को गोली मारी कि तुम हिंदू हो, इससे साफ है कि देश में ही वह गृह युद्ध जैसा वातावरण बनाना चाहते हैं।पुरी शंकराचार्य ने सवाल उठाया कि अगर पहले से जागरूकता होती तो इस प्रकार की घटना घटित ही न होती। इस घटना के बाद अमरनाथ यात्रा प्रभावित होने को लेकर किए गए सवाल पर पुरी शंकराचार्य ने कहा है कि भारत में ऋषियों की परंपरा रही है। लोग देखते हैं कि मौत हो गई है, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं रुकते हैं, क्योंकि उनकी आस्था प्रबल है। कहा कि मैकाले हिंदुओं को दिशाहीन करना चाहता था, लेकिन हमारी ऋषि परंपरा इतनी प्रबल है कि वह उसमें सफल नहीं हो सका। इसी प्रकार अमरनाथ यात्रा पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर किए गए सवाल पर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि बिल पेश करने से पहले पूरे देश में एक वातावरण बनाना चाहिए था। तब इस प्रकार का कोलाहल नहीं मचता। मुर्शिदाबाद में हुए दंगे और हिंदुओं के पलायन के सवाल पर उन्होंने कहा कि शासन तंत्र की दिशाहीनता और मुस्लिम परस्त इसका सबसे बड़ा कारण है। हिंदुओं को सावधान करते हुए कहा कि अगर पेट और परिवार तक अगर हम सीमित रहेंगे तो ऐसे ही हमें हर जगह से पलायन करना होगा। मुसलमान अगर रहीम, रसखान और कलाम के बताए मार्ग पर चलें तो देश और उनके लिए हितकर होगा।

Related posts

Leave a Comment