प्रयागराज । सोमवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे सायंकाल प्रयागराज की दिव्य एवं पावन धरती पर *श्रीराम कथा व्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर एवं परिब्राजकाचार्य स्वामी डॉ. उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज* के मुखारविंद से श्रीराम कथा के द्वितीय दिवस में बहुत ही सुन्दर प्रसंग *शिव विवाह* सहित अन्य घटनाओं का वर्णन करते हुए हजारों स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा में निशा जायसवाल अरुण जायसवाल कल जयसिंह भदौरिया AIG COMANDENT क्रांत कुमार सिंह प्रदुम जायसवाल आलोक सिंह शैलेंद्र मधुर आभा मधुर आभा मधुर द्वारा सामुहिक रूप से पूज्य गुरुदेव एवं कथा व्यास की पूजा अर्चना आरती की गई।
इसके बाद कथा के मुख्य आयोजक *अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तथा प्रयागराज रॉयल्स क्लब के प्रयागराज महानगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल परिवार सहित एवं ऑल इंडिया मोबाइल डीलर्स एसोसिएन राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन गुप्ता ,* सहयोगी संस्था *भारत विकास परिषद* के पदाधिकारियों के द्वारा पूज्य गुरुदेव का माल्यार्पण एवं पूजन करके कथा प्रारम्भ हुई।
सोमवार को गुरुपुरोहित हेमन्त पाण्डेय, अजय मिश्रा ज्योतिषाचार्य, रोहित शर्मा के साथ साथ पंकज जायसवाल, आशू , अनिल गुप्ता स्वाती निरखी जगदंबा शर्मा आदि भक्तगण शामिल हुए