स्वामीनाथन मंदिर में तमिल पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत*

संगम की छटा देख अभिभूत हुए तमिल पर्यटक*
प्रयागराज। काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के तहत वाराणसी भ्रमण के बाद 220 यात्रियों को लेकर सोमवार की सुबह पांच बसों में सवार होकर तीर्थयात्रियों का जत्था प्रयागराज पहुंचा। संगम तट पर स्नान करने के पश्चात पर्यटकों का जत्था स्वामीनाथन मंदिर पहुंचा, जहां उनका भव्य स्वागत सत्कार एमएलसी निर्मला पासवान ने किया। मीडिया प्रभारी चंद्र अहलूवालिया के अनुसार पर्यटकों को चंदन का टीका लगाने के साथ ही फूलों की माला और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात समस्त पर्यटकों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। इस मौके पर एमएलसी निर्मला पासवान के साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, अवधेश गुप्ता, श्याम सुंदर दुबे, भाजपा महिला मोर्चा से शिखा रस्तोगी, चंद्रा अहलूवालिया, स्वाति श्रीवास्तव, आभा सिंह, रीता सिंह, प्रेमलता राय, अनीता पांडे के साथ ही गंगा पार व यमुना पार के असख्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। स्वामीनाथन मंदिर में भव्य स्वागत सत्कार एवं भोजन करने के पश्चात पर्यटकों का जत्था सीधे चंद्रशेखर आजाद पहुंचा जहां उनका स्वागत महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कलश में पवित्र गंगाजल भरकर कुमकुम, हल्दी, चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया।
इसके पूर्व प्रयागराज पहुंचने पर पर्यटकों का जत्था सीधे संगम नोज पर पहुंचा। जहां उन्होंने स्नान कर पूजा अर्चना की। वहां उनकी अगवानी में भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, भाजपा अध्यक्ष गणेश केशरवानी, डीएम संजय खत्री ने सभी का स्वागत किया। चंदन का टीका लगाने के साथ ही फूलों की माला भी पहनाई गई। इन यात्रियों का भरत नाट्यम और शास्त्रीय गीत से भी अभिनंदन हुआ। जोरदार स्वागत से दक्षिण भारतीय पर्यटक अभिभूत रहे। पीएम मोदी और सीएम योगी के इस कार्यक्रम से जुड़े होने से शासन और प्रशासन की ओर से दक्षिण भारतीय यात्रियों के स्वागत कार्यक्रम पर लगातार नजर रखी जा रही थी। दक्षिण भारत से काशी जाते वक्त भी तीन रोज पहले प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन रुकी तो भाजपाइयों ने फूल बरसाकर इनका स्वागत किया था। फिर वाराणसी में भ्रमण के बाद आज सोमवार को प्रयागराज आगमन पर दक्षिण भारतीय यात्रियों के जोरदार अभिनंदन की तैयारी हो रही थी।

Related posts

Leave a Comment