स्वस्थ भारत के निर्माण में आयुष्मान योजना एक ऐतिहासिक कदम : महानगर अध्यक्ष

अंत्योदय कार्ड धारकों को वितरित किए गए आयुष्मान योजना का कार्ड

चीफ रिपोर्टर

प्रयागराज ! जिलाधिकारी परिसर में स्थित संगम सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना से जोड़ने का अद्भुत कार्य किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड वितरित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अंत्योदय के सिद्धांत के अनुरूप कार्य कर रही है और उनका हर एक कदम देश एवं प्रदेश के गरीबों के जीवन में खुशियां ला रही है और आगे कहा कि अभी तक किसी भी सरकार ने गरीबों के निशुल्क एवं सुविधा पूर्ण इलाज के लिए इतना बड़ा कदम नहीं उठाया लेकिन मोदी एवं योगी सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत ₹500000 तक के सुविधा पूर्ण अस्पतालों में गरीबों का इलाज कराने की व्यवस्था करने का कार्य कर रही है जो अत्यंत ही सराहनीय है और स्वस्थ भारत निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है उन्होंने आगे कहा कि सत्ता परिवर्तन के साथ सत्ता के चरित्र का भी परिवर्तन अब दिखाई पड़ रहा है और सरकार की  हर योजनाएं डायरेक्ट लाभार्थियों तक बिना किसी बिचौलियों  के पहुंच रहा है
भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभागार में 108 लोगों को और प्रयागराज जिले से कुल लगभग 8000 अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना से जोड़ते हुए उन्हें आयुष्मान प्रमाण पत्र वितरित किए गए
इस अवसर पर  जिलाधिकारी संजय खत्री, सीडीओ शिबू गिरी ,नोडल अधिकारी आलोक पांडे, सीएमओ राजीव शरण ,कुंज बिहारी मिश्रा, डॉक्टर कृतिका अग्रवाल, राजेश केसरवानी ,विवेक अग्रवाल,  एवं लाभार्थी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment