स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क वास करता है – अर्चना तिवारी

टैगोर पब्लिक  स्कूल मे आयोजित  समर कैम्प का समापन
प्रयागराज। टैगोर पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का समापन शुक्रवार को  हो  गया। शिविर में  भारतीय योग संस्थान द्वारा आयोजित युवा संस्कार योग शिविर में लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें बास्केट बॉल, फुटबाल, खो-खो, ताइक्वांडो, नृत्य तथा गायन का प्रक्षिक्षण  प्रशिक्षको द्वारा   दिया  गया जिसमे विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने उत्साह‌पूर्वक भाग लिया। समापन के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना तिवारी ने बच्चो को योग करने की सलाह। उन्होंने  कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क  निवास करता है। प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन साधना मिश्रा ने किया। इस अवसर पर जे पी श्रीवास्तव,राजेश जायसवाल, आरआर शुक्ला, राजन श्रीवास्तव,विजय शंकर मिश्र,अनिल यादव, विजय राय, शुभाशीष मजूमदार, सुधा सिंह,मनीष वर्मा, सौम्या सिंह,पूजा मालवीय तथा अनूप कपूर सहित अन्य लोग
थे।

Related posts

Leave a Comment