मुख्य संवाददाता
प्रयागराज ! जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने स्वरूपरानी अस्पताल में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पी0एम0एस0एस0वाई) भवन का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। भवन का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वहां पर मौजूद व्यवस्थाओं की जानकारी ली। नई बिल्डिंग के सामने वार्ड नम्बर 11 की छत से गिर रहे पानी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के अभियंता को इसे तुरंत ठीक कराने हेतु निर्देशित किया। मुख्य भवन के सामने रैंप में टूटी हुई रेलिंग को ठीक कराने को कहा। जिलाधिकारी ने टेलीमेडिसिन की तोड़ी गई बाउंड्री वाल के पड़े हुए मलवे को तत्काल हटाने के लिए पीडब्लूडी के इंजीनियर को निर्देशित किया। उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए भवन में सभी वार्डों में साइनबोर्ड लगाने के निर्देश पीडब्लूडी के अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड लगे होने से मरीजों को असुविधा नहीं होगी और उसे इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। नई बिल्डिंग के सामने भवन की तरफ आने वाली सड़क पर रास्ते में पड़ने वाले बिजली के पोल को हटाने के लिए प्रभारी अधिकारी विद्युत को निर्देशित किया। उन्होंने पीएमएसएसवाई के सामने बनी पथ को तिराहे के बगल लगे पोल के पीछे गोलाई में बनाने हेतु सम्बंधित इंजीनियर को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने पीएमएसएसवाई भवन में हेल्प डेस्क को यथाशीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हेल्प डेस्क बनाया जाये, जिससे कि वहां पर आने वाले मरीजों को कोरोना से सम्बंधित जानकारी मिल सके व उन्हें इधर-उधर भटकना न पडे़। इस अवसर पर प्राचार्य-एस0पी0 सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।