प्रयागराज । स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह सर कार्यवाह, स्वदेशी आंदोलन के पुरोधा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्वर्गीय मदन दास देवी का अस्थि विसर्जन संगम वीआईपी घाट पर संपन्न हुआ I इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह , परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह , मदन दास देवी के सहयोगी अमोल , दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन मंत्री अभय महाजन , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉ विश्वनाथ लाल निगम , प्रयाग विभाग के प्रचारक आदित्य , बांदा के सांसद आरके पटेल , पूर्व मंत्री डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौर , भाजपा नेता योगेश शुक्ला , अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता , राकेश मिश्रा ,अपर शासकीय अधिवक्ता शशांक शेखर पांडेय , युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष राय, युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष शैलेंद्र मौर्य, भाजपा मीडिया संपर्क प्रमुख आशीष गुप्ता , मेला प्रशासन की ओर से महेंद्र कुमार पांडेय, सचिन द्विवेदी, दत्तात्रेय पांडेय सहित अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे l श्रद्धांजलि सभा के उपरांत चार मोटर बोर्ड से उपस्थित गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संगम जाकर पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोचार के बीच में स्वर्गीय मदन दास देवी जी के सहयोगी अमोल जी ने अस्थि विसर्जन का कार्य संपन्न किया l इसके पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण स्वतंत्र देव सिंह, दयाशंकर सिंह सहित अस्थि कलश के साथ आए हुए महानुभाव ने संगम स्नान भी किया l
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...