स्वप्निल कुसले से मेडल की आस, बैडमिंटन में भारतीय शटलर का जलवा

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का 5वां दिन यानी 31 जुलाई को अगर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमरा के नीतजे को छोड़ दिया जाए तो भारतीय खिलाड़ियों ने खुशखबरी ही दी। फिर चाहे वो बैडमिंटन शटलर पीवी सिंधु , लक्ष्य सेन शूटर स्वप्निल कुसले से मेडल की आस बनी हुई है। वहीं बॉक्सिंग में लवलिना बोरगोहेन भी अब मेडल से एक कदम दूर हैं। तो चलिए बताते हैं ओलंपिक के 5वें दिन क्या-क्या हुआ…

प्री-क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु 

पेरिस ओलंपिक 2024 के 5वें दिन का आगाज पीवी सिंधु की बेहतरीन जीत के साथ हुआ। स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु ने ग्रुप स्टेज में दमदार खेल दिखाते हुए एस्टोनिया की क्रिस्टन कुब्बा को सीधे गेम में हरा दिया। पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-5 और दूसरा गेम 21-10 से अपने नाम किया।

लक्ष्य सेन ने इतिहास रचकर प्री-क्वार्टर फाइनल 

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय शटलर ने राउंड ऑफ-16 में एंट्री कर ली है। पहला ओलंपिक खेल रहे लक्ष्य की क्रिस्टी के खिालफ सिर्फ दूसरी जीत है।

लवलीना मेडल से एक कदम दूर 

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने महिला 75 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ-16 में नॉर्वे की सुनिवा होफस्टाड को हरा दिया है। इसी के साथ भारतीय बॉक्सर ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अब वह बस मेडल से एक कदम दूर हैं।

स्वप्निल कुसले से मेडल की आस

मनु भाकर और सरबजोत सिंह के मेडल जीतने के बाद स्वप्निल कुसाले से भारत को मेडल की आस है। उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन के फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि, स्वप्निल के साथी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर थोड़ा अनलकी रहे। ऐश्वर्य दो राउंड तक फाइनल की रेस में रहने के बाद स्टैंडिंग शूट में गलती कर बैठै और 8वें और 11वें नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन का फाइनल गुरुवार को होगा।

दीपिका कुमारी पहुंची प्री-क्वार्टर फाइनल में

भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। दीपिका ने नीदरलैंड की क्विंटो रोफेन को 6-2 से हराकर पदक की उम्मीदें जीवित रखीं। वहीं अब दीपिका का 3 अगस्त को अंतिम 16 के मैच में उतरेंगी।

स्कल्स में बलराज पंवार छठे स्थान पर रहे

वहीं, भारत के एकमात्र नौकायन खिलाडी बलराज पंवार ने पेरिस ओलंपिक के वैरेस सुर मार्ने नॉटिकल स्टेडियम में पुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल सी/डी में 7:04.97 का समय लेकर छठा स्थान हासिल किया। छठे स्थान पर रहने के बाद पंवार फाइनल डी में पहुंच गए, जो एक क्लासिफिकेशन इवेंट है, जिससे उनकी रैंकिंग 19वें से 24वें स्थान पर पहुंच जाएगी।

 

श्रीजा अकुला ने रचा इतिहास

भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने इतिहास रच दिया है। श्रीजा मनिका बत्रा के बाद टेबल टेनिस में दूसरी खिलाड़ी बनी जिन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है। दरअसल, श्रीजा ने महिला टेबल टेनिस एकल स्पर्धा में सिंगापुर की जियान जेंग को 6 गेम में हराया।

इसके साथ ही श्राीजा राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करने वालीं भारत की दूसरी पैडलर बनीं। उनसे पहले पेरिस ओलंपिक में ये कारनामा मनिका बत्रा ने किया।

मनिका बत्रा का सिंगल इवेंट में सफर खत्म

टेबल टेनिस में विमेंस सिंगल राउंड ऑफ 16 में भारत की मनिका बत्रा का सामना जापान कि मिउ हिरानो से हुआ। इस मुकाबले में मनिका का प्रदर्शन खराब रहा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत की टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल में चुनौती भी खत्म हो गई है। मिउ ने शुरुआत से ही मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत रखी।

 

प्रणय का अगला मुकाबला लक्ष्य सेन से

बैडमिंटन में स्टार शटलर एचएस प्रणय का मेंस सिंगल का ग्रुप स्टेज मैच विएतनाम के डु क फाट के खिलाफ हुआ। जिसे प्रणय ने डु क फाट के खिलाफ मुकाबला 2-1 (16-21, 21-11, 21-12) से जीत लिया। इसके साथ ही प्रणय ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उनका सामना हमवतन लक्ष्य सेन से होगा।

Related posts

Leave a Comment