श्रीलंका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सोमवार को कहा कि उनकी हालिया भारत यात्रा ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रिश्तों को पुनर्जीवित किया है। उन्होंने संकल्प लिया कि कोलंबो नई दिल्ली के साथ गर्मजोशी वाले और सभी पहलुओं पर पारस्परिक लाभकारी रिश्ते रखेगा। राजपक्षे राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर बृहस्पतिवार को तीन दिन के लिए दिल्ली पहुंचे थे। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की एक बहुत ही सफल यात्रा के समापन पर, नरेंद्र मोदी एवं सरकार ने उल्लेखनीय स्वागत, आतिथ्य और सम्मान प्रदान किया जिसने भारत और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक संबंधों को पुनर्जीवित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सभी पहलुओं में गर्मजोशी वाले और पारस्परिक लाभकारी द्विपक्षीय संबंध बनाए रखने के लिए उत्सुक हूं।’’भारत ने राजपक्षे की दिल्ली यात्रा के दौरान श्रीलंका को बुनियादी ढांचे और अर्थव्यवस्था के विकास के लिए 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर के कर्ज की पेशकश की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्टर पर हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट के मद्देनजर श्रीलंका को सुरक्षा में सुधार करने के लिए पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर के कर्ज का भी ऐलान किया था। भारत पहले ही श्रीलंका के पुलिस अधिकारियों को विद्रोह रोधी प्रशिक्षण मुहैया करा रहा है। ईस्टर संडे को हुए हमले में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
Related posts
-
पैसा और हथियार दोनों गंवाया, पहलगाम के जरिए पाकिस्तान ने कैसे मार ली पैर पर कुल्हाड़ी
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ... -
पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए... -
पोप फ्रांसिस के निधन पर हमास ने चौंकाया, जारी किया बयान
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसि का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु...