प्रयागराज । करनाईपुर,क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर धूम धाम से ध्वजारोहण करके मनाया गया आजादी का पर्व ।
राजवन्ती बालिका इण्टरमीडिएट कालेज सराय मदन में विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण प्रबंधक हीरामणि पटेल (पूर्व मंत्री उ0प्र0 सरकार) ने किया । तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन शिवबहादुर पटेल (एडवोकट) ने किया । प्रधनाचार्या अनीता वर्मा रामआसरे प्रदीप पटेल अजय यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
जयराम केसरवानी इण्टर कालेज करनाईपुर में विद्यालय के प्रबंधक धनंजय केसरवानी ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया । एवं रंगमंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये ।
आर0एस0 आनन्द संस्कार इण्टर कालेज में ध्वजारोहण विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर रामसजीवन मौर्य ने किया । तत्पश्चात छात्र/छात्राओं ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया । उक्त अवसर पर अध्यक्ष राकेश मौर्य कोषाध्यक्ष दिनेश मौर्य शंकरलाल प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे ।
पं0 दीनदयाल उपाध्याय माॅडल स्कूल कमलानगर में प्रधानाचार्या उपासना रानी ने विद्यायल परिसर में ध्वजारोहण किया बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया ।
साधन सहकारी समिति बीरापुर में आजादी के पावन पर्व पर समिति के अध्यक्ष अतुल पटेल ने तिरंगा फहरा कर राष्ट्रगान किया ।