स्वच्छ भारत मिशन की निदेशिका द्वारा वेस्ट म्यूजियम का उद्घाटन किया गया

नगर आयुक्त ने नगर निगम में स्वच्छता हेतु ब्रांड अम्बेस्डर पीहू को सम्मानित किया
प्रयागराज।
नगर निगम प्रयागराज द्वारा माघ मेला क्षेत्र परेड ग्राउन्ड में वेस्ट म्यूजियम का उद्घाटन स्वच्छ भारत मिशन की निदेशिका नेहा शर्मा द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में आये हुये नागारिकों / श्रद्धालुओं तथा निर्देशिका  को स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी तथा गीले-सूखे कूड़े को अलग-अलग करना, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, मैटेरियल रिकवरी फेसलिटी, अगनिक से सी०एन०जी० वेस्ट सम्बन्धी कॉन्ट्रैक्ट एन्ड डेमोलेशन, जीरो वेस्ट सम्बन्धी तथा होम कम्पोस्टिंग के बने हुये स्टालों पर से जानकारी दी गई, साथ ही वेस्ट म्यूजियम में वेस्ट मैटेरियल से सेल्फी प्वाइंट एवं स्वच्छ ढाबा बनाया गया। निदेशिका  तथा नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम, प्रयागराज में स्वच्छता हेतु ब्रांड अम्बेस्डर पीहू को जन जागरूकता कार्यक्रम हेतु प्रोत्साहन प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही मेले में आये हुये विभिन्न नागरिकों / श्रद्धालुओं को स्वच्छता सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी नागारिकों / श्रद्धालुओं को स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाते हुये जागरूक करने का कार्य किया गया।वेस्ट म्यूजियम कार्यक्रम के दौरन नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज  चन्द्र मोहन गर्ग, जोनल अधिकारी जोन-4  संजय ममगई, पर्यावरण अभियन्ता  उत्तम कुमार वर्मा, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं नगर निगम कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment