स्वच्छ भारत के निर्माण में मातृ शक्तियों के सबसे बड़ी भूमिका : अध्यक्ष महानगर

प्रयागराज ! महा नवमी के पावन पर्व पर नेता नगर दुर्गा पूजा पार्क में स्वच्छ वसुंधरा सोसायटी के तत्वाधान में मातृ शक्ति स्वरूपा महिला स्वच्छता कर्मियों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने महिला स्वच्छता कर्मियों का अंगवस्त्रम पहनाकर अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के निर्माण में मातृ शक्तियों की सबसे बड़ी भूमिका आज दिखाई पड़ रही है और उन्होंने कहा कि आज भारत की महिलाएं पूरे विश्व को मार्गदर्शन देने में सक्षम है ऐसे में हम सभी लोग देश की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उनका सहयोग करें और उनके आत्मविश्वास को मजबूत बनाएं
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका पार्षद किरन जायसवाल ने कहा कि देश की बेटियां देश का गौरव हैजो अपने घर के साथ-साथ समाज और अपनी वसुंधरा को स्वच्छ कर रही है
कार्यक्रम का संचालन विवेक अग्रवाल ने किया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर महिला स्वच्छता कर्मियों को माला एवं अंगवस्त्रम और मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश केसरवानी ,गिरीजेश मिश्रा, रामलोचन साहू,रवि जायसवाल अजय अग्रहरि कल्लू हाथी सुनील जायसवाल चंद्रशेखर वैश्य विपिन शर्मा संतोष मिश्रा राजीव जायसवाल अनिल कुमार प्रभात केसरवानी  आयुष अग्रहरि आदि  मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment