प्रयागराज। स्वच्छता केवल हमारे घर सड़क तक के लिए ही जरूरी नहीं होती है,यह देश ओर राष्ट्र की आवश्यकता होती है इससे ना केवल हमारा घर आँगन ही स्वच्छ रहेगा पूरा देश ही स्वच्छ रहेगा। इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत अभियान जो कि हमारे देश के प्रत्येक गांव और शहर में प्रारंभ की गई है ।जो देश के प्रत्येक गली गांव की प्रत्येक सड़कों से लेकर शौचालय का निर्माण कराना और देश के बुनियादी ढांचे को बदलना ही इस अभियान का उद्देश्य है। आइए हम सब जिस भी क्षेत्र में कार्यरत हैं अपने स्किल से स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं। उक्त बातें प्रयागराज जनपद के भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष व योगी आदित्यनाथ यूथ ब्रिगेड की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा संजू शुक्ला ने जन शिक्षण संस्थान प्रयागराज द्वारा आयोजित स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोहरी सोरांव में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया।
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक दिगंबर नाथ मिश्र ने उपस्थित बालिकाओं एवं स्टाफ को बताने का प्रयास किया की जल का जीवन में कितना महत्व है इसलिए जल प्रबंधन एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को विद्यालय में जरूर लागू किया जाए और यह विद्यालय ही क्यों हर व्यक्ति के जीवन में इसको लागू किया जाना चाहिए।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सोरांव की वार्डेन आरती सिंह उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए बतलाया की स्वच्छता से संबंधित तमाम जानकारियां हम लोगों के स्लैब्स में ही सम्मिलित कर दी गई हैं जिसको हम समय-समय पर विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को बताते रहते हैं,उन्होंने जन शिक्षण संस्थान एवं मुख्य अतिथि शुक्ला का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में सविता श्रीवास्तव,किरण मिश्रा,कीर्ति सिंह,उषा यादव,सोन लता साहू,राजेंद्र प्रसाद पटेल आदि मौजूद रहे। प्रारंभ में बालिकाओं ने *आजादी के अमृत महोत्सव* के उपलक्ष में देशभक्ति के गीत एवं नृत्य गीत से सबका मन मोह लिया।