स्वकर निर्धारण एवं गृहकर वसूली कार्यक्रम के दौरान भवन स्वामियों द्वारा रू0-5,63,746 गृहकर जमा किया गया

प्रयागराज ।नगर निगम प्रयागराज द्वारा वृहद स्तर पर चलाये जा रहे स्वकर निर्धारण एवं गृहकर वसूली कार्यवायी में  दिनांक 04.09.2023 को लगाये गये कैम्पों में 132 भवन स्वामियों द्वारा स्वकर रिर्टन भर कर दाखिल किया गया जिसके एवज में 80 भवन स्वामियों द्वारा रू0-5,63,746-00 गृहकर जमा किया गया। अबतक कुल 800 लोगों द्वारा अपने भवन का स्वकर रिर्टन दाखिल किया गया है, जिसमें से 571 लोगों द्वारा कुल 26,69,908-00 गृृहकर जमा कराया गया।
आगामी दिवस में लगाये जाने वाले कैम्प पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही लगायें जायेंगे।  पी0के0द्विवेदी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 03 सितम्बर 2023 को जोन-1 खुल्दाबाद वार्ड-44 ओम प्रकाश सभासद नगर-2 जागृति चौराहा के पास, जोन-2 मुटठीगंज वार्ड-76 बक्शी बाजार मंसूल अली पार्क जलकर कैम्प कार्यालय, जोन-3 कटरा वार्ड-41 न्याय मार्ग साई मन्दिर के सामने, जोन-4 अल्लापुर वार्ड-75 बक्शी खुर्द जल संस्थान कैम्प कार्यालय राधारमण के पास तथा जोन-5 नैनी वार्ड -33 काजीपुर आनन्द नगर चौराहा आईटीआई के सामने काजीपुर कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment