फतेहपुर ।
श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी, मंत्री महिला एवं बाल विकास भारत सरकार ने स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ संवाद विकास भवन सभागार फतेहपुर में किया। उन्होंने ने स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए बात-चीत किया। स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा बताये अमूल सुझाव व कार्य करने में आ रही समस्याओं के बारे में जाना।उन्होंने ने जनपद फतेहपुर के पिछडेपन को दूर करने के लिए जो स्वयं सेवी संस्थाए कार्य कर रही उनकी प्रगति में जो समस्या आ रही उनको नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी समस्याओं को हल कराने में मदद करे। जनपद के पिछड़ेपन को दूर करने में कोई समस्या न हो सके और ग्राम पंचायत के विकास को नया आयाम देने के लिए अभिनव कार्य करने वाले ग्राम पंचायत सलेमाबाद के ग्राम प्रधान श्रीमती नीतू देवी को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुस्कार योजना के तहत रुपये 50 हजार का प्रतीकत्मक चेक दिया। इस अवसर पर साध्वी निरंजन ज्योति, राज्यमंत्री, उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान, विधान परिषद सदस्य अविनाश सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जनपद के नोडल अधिकारी /भारत सरकार डा0 आशीष कुमार गोयल, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश व अन्य भाजपा के पदाधिकारी , जिलास्तरीय अधिकारियो सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।