अमलेन्दु घोष स्मृति राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता
इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के 125 बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश से पंजीकृत एवं इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब व जिला फुटबॉल संघ, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान मे अमलेन्दु घोष स्मृति राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का ग्रुप ए का तीसरा लीग मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल, वाराणसी एवं स्पोर्ट्स हॉस्टल अयोध्या के मध्य बॉयज हाई स्कूल मैदान पर खेला गया, मैच शुरु से ही संघर्षपूर्ण व रोमांचक रहा, और दोनो ही टीमे जो कि कई संतोष ट्रॉफी और राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित थी, लगातार एक दूसरे पर कई आक्रमण किए किन्तु किसी भी टीम को गोल मारने मे सफलता नही मिली, प्रथम हाफ 0-0 से बराबरी पर समाप्त हुआ।
दूसरा हाफ भी संघर्षपूर्ण रहा, वाराणसी की टीम ने मैच के 67 वे मिनट मे अभय प्रकाश के एकल गोल से बढ़त बना ली फाइनल स्कोर 1-0 रहा और अधिक अंक प्राप्त होने के आधार पर स्पोर्ट्स हॉस्टल ,वाराणसी की टीम ग्रुप मे शीर्ष पर रही, और स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी ने फाइनल मे प्रवेश किया । आज के मैच के मैन ऑफ द मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल, अयोध्या के मो वाजिद को मिला।
आज मैच के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स हॉस्टल, वाराणसी के मुख्य प्रशिक्षक और अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी शमशी रज़ा और अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडी आर एस बेदी रहे जिन्होने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, आयोजन सचिव विपलब घोष ने आगूंतको का स्वागत और अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा ने संचालन किया, कोषाध्यक्ष संजीव चन्दा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज के मैच के रेफरी शशि मोहन मिश्रा, कबीर खान, जितेन्द्र कुमार व अजय कुमार यादव रहे, मैच कमीशनर जिला फुटबॉल संघ के सचिव मक़बूल अहमद रहे।
आज के मैच मे डॉ रामेंदु रॉय, जॉयल जार्ज, अनिल दास, एस के श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।