स्टार खिलाड़ी ने किया विकेट के पीछे हैरतअंगेज कारनामा

आईपीएल 2023 में एक युवा बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से लीग से सनसनी फैला दी थी। वीरेंद्र सहवाग भी इस बैटर की बल्लेबाजी के कायल हो गए थे। नाम प्रभसिमरन सिंह। वही प्रभसिमरन, जिनको इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में धमाल मचाने के बूते एशियन गेम्स 2023 की टीम में शामिल किया गया है। पंजाब के इस यंग प्लेयर के बल्ले में कितनी ताकत है, यह वह पहले ही दिखा चुके हैं। अब देवधर ट्रॉफी 2023 में प्रभसिमरन ने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स का नमूना पेश किया है।देवधर ट्रॉफी के पहले मैच में साउथ जोन की भिड़ंत नॉर्थ जोन के साथ हो रही है। साउथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 303 रन लगाए हैं। साउथ जोन की पारी के दौरान प्रभसिमरन सिंह ने एक ऐसा अद्भुत कैच लपका, जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है। दरअसल, पारी के 39वें ओवर में मयंक डागर की गेंद बल्लेबाज रिकी भुई के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट के पीछे गई।बॉल को अपने से दूर जाता देख प्रभसिमसन सिंह ने अपनी पूरी बॉडी को स्ट्रेच करते हुए हवा में जोरदार डाइव लगाते हुए हैरतअंगेज कैच लपका। कैच के समय पर डाइव लगाते हुए प्रभसिमरन की बॉडी जमीन से काफी ऊपर हवा में दिखाई दी। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन की शुरुआत दमदार रही। कप्तान मयंक अग्रवाल शुरू से ही फॉर्म में नजर आए और उनको रोहन का भी अच्छा साथ मिला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े। रोहन 70 रन बनाकर आउट हुए, तो कप्तान मयंक ने 64 रन जड़े। इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे एन जगदीशन ने भी बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके दम पर टीम स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 303 रन लगाने में सफल रही।

Related posts

Leave a Comment