स्काउट गाइड ने माघ मेला में लगाया सेवा शिविर

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संघ प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारी आर.एन विश्वकर्मा (डीआईओएस), संजय कुमार कुशवाहा (बीएसए) व अर्जुन सिंह (डीआई) के निर्देशन में माघ मेला क्षेत्र में स्काउट गाइड सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

सेवा शिविर का उद्घाटन जिला सहायक सचिव राज नारायण शुक्ला व जिला स्काउट मास्टर एवं समन्वयक (आईटी) फिरोज आलम खान ने किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फिरोज आलम खान के नेतृत्व में विभाग के दस युवा स्काउट मास्टर की टीम प्रत्येक स्नान पर्व के एक दिन पूर्व से एक दिन बाद तक सेवा कार्य हेतु तैनात की है। प्रत्येक स्नान पर्व पर संगम नोज, हनुमान मंदिर, सोहबतियाबाग क्रासिंग, इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर टीम की तैनाती की गई है। उपबेसिक शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह स्वयं मानिटरिंग कर रहे हैं। टीम मुख्य रूप से घाट पर यात्रियों की सुरक्षा, ट्रैफिक कंट्रोल, भूले बिछड़ों को शिविर तक पहुंचाना, स्टेशन पर यात्रियों को रास्ता बताने व सवारी तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। ब्लॉक स्काउट मास्टर अखिलेश कुमार, प्रभात श्रीवास्तव, मनोज मौर्य, प्रेम चंद, अभिषेक यादव, उमेश चंद्र द्विवेदी, बृजेश यादव, रईस अहमद, राम गोपाल, अभिषेक जायसवाल, शिव भान, मोहम्मद रेसाल सिद्दीकी तथा जिला संगठन कमिश्नर वेद प्रकाश भगत सीनियर स्काउट टीम के साथ सेवा कार्य कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment